समीर वानखेड़े के कपड़ों तक जा पहुंचे नवाब मलिक, मिला मुंहतोड़ जवाब

भले ही क्रूज ड्रग केस मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी की वजह से मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के बीच में शुरू हुई सियासी जंग अभी भी जारी है। दरअसल, नवाब मलिक लगातार आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर आरोप मढ़ रहे हैं। इसी क्रम में नवाब मलिक ने इस बाद वानखेड़े पर महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस बार वानखेड़े ने उनके इस आरोप पर तगड़ा पलटवार भी किया है।

वानखेड़े ने नवाब मलिक पर किया पलटवार

दरअसल, नवाब मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाएं और वहां जाकर कपड़ों को रेट पता कर लें। वानखेड़े ने ये भी दावा किया कि एक ड्रग पेडलर के जरिए उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की गई थी।

समीर वानखेड़े ने कहा कि सलमान नाम के ड्रग पेडलर ने उनकी बहन को अप्रोच किया था, लेकिन मेरी बहन ने उसका केस नहीं लिया क्योंकि वो NDPS के केस नहीं देखती है। उसे सिस्टर ने भगा दिया था। उन्होंने दावा किया कि सलमान नाम के इस पेडलर ने एक बिचौलिए के जरिए हमें ट्रैप करने की कोशिश की थी। उसने एक फर्जी शिकायत इस साल के शुरुआत में मुंबई पुलिस से भी की थी, लेकिन कुछ निकला नहीं।

वानखेड़े ने कहा कि सलमान जैसे कई पेडलर के जरिए सिस्टर को, फैमिली को ट्रैप करने की कोशिश की गई है। पहले से ही ऐसी कोशिशें और साजिश चल रही है। ड्रग माफिया इस सबके पीछे है। उन्होंने कहा कि एक कलेटर नाम के पेडलर के मोबाइल के वॉट्सऐप चैट को शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वो जेल में है। वानखेड़े ने कहा कि जो चैट शेयर की जा रही है, उसमें से बहुत से मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार पर चला जांच एजेंसियों का चाबुक, देशमुख और पवार को लगा तगड़ा झटका

आपको बता दें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं उसकी कीमत 70 हजार रुपये से ऊपर की है। ट्राउजर की कीमत लाखों में होती है। वो 2-2 लाख रुपये के जूते पहनते हैं। इन आरोपों पर वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाकर कपड़ों का रेट पता कर सकते हैं। वानखेड़े ने कहा, उन्होंने कुछ कम पता किया है और पता करने की जरूरत है।