नई दिल्ली। मोदी सरकार के बाद अब भारतीय सेना ने भी विदेशी एप्स पर बड़ी कार्रवाई की है। रक्षा मामलों से जुड़ी अहम जानकारियों के लीक होने के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना 89 एप्स पर बैन लगा दिया है। भारतीय सेना ने अपने जवानों को इन 89 एप्स को डिलीट करने का आदेश दिया है।
इन एप्स में सबसे बड़ा सोशल प्लेटफार्म फेसबुक भी शामिल है। इसके अलावा जिन एप्स पर बैन लगा है, उनमें पबजी, इंस्टाग्राम और ट्रूकॉलर भी शामिल हैं। सेना ने इन एप्स से राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा बताया है। साथ ही इन एप्स से डाटा लीक होने की आशंका जताई है।
सेना ने अपने सैनिकों, अधिकारियों समेत तमाम कर्मियों को आदेश दिया है कि वो अपने-अपने स्मार्टफोनों से उन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें, जिनके नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
इन ऐप्स को सेना ने किया प्रतिबंधित
इससे पहले मोदी सरकार ने 59 चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगाया था। इन एप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, लाइकी, वीमैट और शेयरइट जैसे काफी लोकप्रिय एप्स शामिल थे। इन एप्स का भारत में काफी इस्तेमाल होता था। सरकार ने इन एप्स से डाटा चोरी की आशंका जताई थी।