नई दिल्ली:- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा। नई दिल्ली में फिक्की की 98वीं वार्षिक आम बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि सरकार वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नवाचार को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने एक समृद्ध और विकसित देश के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास के महत्व पर बल दिया। पीयूष गोयल ने कहा कि कार्यबल को सही कौशल से लैस करना इसके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो वर्ष देश को तीसरे स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण होंगे। श्री गोयल ने कहा कि भारत न तो किसी दबाव के आगे झुकेगा और न ही अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता करेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine