India vs NZ T20I: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन्हें मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह!

तिरुवनंतपुरम। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की T20I (India vs NZ T20I) सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच आज, 31 जनवरी 2026 को केरल के तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

इसे भी पढ़ें-भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश 

3-1 की बढ़त पर भारत

India vs NZ T20I

इस सीरीज में भारत ने पहले ही 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है। यह मैच दोनों टीमों के लिए ICC T20 World Cup 2026 से पहले आखिरी इंटरनेशनल T20 मैच है। विश्व कप फरवरी 2026 में शुरू होगा, इसलिए दोनों टीमें फाइनल कॉम्बिनेशन, फॉर्म और वर्कलोड मैनेजमेंट पर फोकस कर रही हैं। सीरीज का पिछला मैच वाइजैग विशाखापत्तनम में खेला गया था, जहां न्यूज़ीलैंड ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी। इस हार के बाद भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है। ये मुकाबला वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला होगा।

सफल नहीं हुई रणनीति

इस सीरीज में भारत ने प्रयोग के तौर पर 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज वाली रणनीति अपनाई, लेकिन यह सफल नहीं रही। हालांकि, कुलदीप यादव और संजू सैमसन की लय में वापसी टीम के लिए फायदेमंद साबित होती नजर आ रही है। अभिषेक शर्मा गोल्डन डक के बावजूद आक्रामक अंदाज में बने रहे और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उनका पूरा साथ दिया। सूर्यकुमार इस सीरीज में लीडिंग रन-स्कोरर रहे हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

ईशान और अक्षर को मिल सकती है जगह

इस वर्ल्ड कप साइकल में भारतीय टीम की जीत का परसेंटेज 80 फीसदी है, जो ऑस्ट्रेलिया से 10 अंक अधिक है। टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में ईशान किशन और अक्षर पटेल को जगह दे सकती है। वहीं, हार्द‍िक पंड्या को आराम दिया जा सकता है। हार्दिक इससे पहले हुए 4 मुकाबलों में टीम का हिस्सा थे।

India vs NZ T20I

ये मैच संजू सैमसन के लिए खास महत्व रखने वाला साबित हो रहा है, क्योंकि यह उनके इंडिया करियर में पहली बार होम ग्राउंड (केरल) पर खेलना होगा। सैमसन फॉर्म में वापसी कर रहे हैं, लेकिन टॉप ऑर्डर में स्थिरता अभी भी चुनौती बनी हुई है।

ये है भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे ,रिंकू सिंह, अक्षर पटेल,
वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

इसे भी पढ़ें-  भारत के खिलाफ वनडे और पहले दो T20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित

भारत की ये प्लेइंग XI  टीम को बैलेंस करने वाली नजर आ रही है। इसमें टॉप में आक्रामक ओपनर, मिडिल में फिनिशर (दुबे, रिंकू), ऑलराउंडर (अक्षर) और मजबूत स्पिन (कुलदीप, वरुण), पेस अटैक (बुमराह, अर्शदीप) को जगह दी जाने की संभावना है, लेकिन श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को बाहर रहना पड़ सकता है, क्योंकि टीम विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों का स्थिर कॉम्बिनेशन टेस्ट करना चाहती है। सितांशु कोटक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी लाइन-अप करने के भी संकेत दिए गए हैं। इस दौरान स्पिन और पेस के बैलेंस जोर दिया गया। बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप में भारत का विनिंग परसेंटेज 80% है, जो ऑस्ट्रेलिया से 10% ज्यादा है। यह मैच टीम को फाइनल टच देने का मौका है।

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

न्यूज़ीलैंड की टीम मिचेल सेंटनर की कप्तानी में ये सीरीज खेल रही है। फिन एलन BBL से लौटे हैं और टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉन्वे की जगह ले सकते हैं। माइकल ब्रेसवेल की चोट (पिंडली खिंचाव) के कारण सस्पेंस है।

न्यूजीलैंड की  संभावित XI

फिन एलन,टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेलमिचेल सेंटनर (कप्तान),
जैकरी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

India vs NZ T20I

न्यूज़ीलैंड ने चौथे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इससे पहले के तीनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सीरीज हारने के बाद आज के मैच में न्यूजीलैंड की टीम मोमेंटम बनाने की कोशिश करेगी। ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

मैच का महत्व और अन्य बातें

ये मैच T20 World Cup 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए क्रूशियल है। भारत को अपनी बैटिंग डेप्थ, स्पिन ऑप्शंस और पेस अटैक को बेहतर बनाना है, जबकि न्यूज़ीलैंड को विश्व कप से पहले अपनी बैटिंग और बॉलिंग को ट्यून करना है। ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैलेंस रहती है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है, कोई बारिश नहीं। मैच का लाइव टेलीकस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और JioCinema/Disney+ Hotstar पर  होगा।

गौरतलब है कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही ये सीरीज 21 जनवरी 2026 दिन बुधवार को शुरू हुई थी। इसका पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया है। दूसरा मुकाबला न्यू रायपुर में। तीसरा गुवाहाटी के बरसापारा में और चौथा विशाखापत्तनम में खेला गया। सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आज खेला जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या ने लगाई लम्बी छलांग, इंग्लिश दिग्गज को छोड़ा पीछे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button