नई दिल्ली. जानलेवा बीमारी ट्यूबरकुलोसिस या टीबी (Tuberculosis) का मौजूदा इलाज अभी लंबा होता है. ऐसे में अब भारत के वैज्ञानिकों ने टीबी के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से देश में टीबी की दो वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है. यह ट्रायल 6 राज्यों में हो रहा है. माना जा रहा है कि अगर सब सही रहा तो भारत को 2024 तक टीबी की प्रभावी वैक्सीन मिल सकती है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुणे स्थित नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (NARI) के साइंटिस्ट ई डॉक्टर सुचित कांबले ने कहा है, ‘हमें पूरा विश्वास है कि भारत को एक अच्छी वैक्सीन जरूरी मिलेगी और इसके बाद भारत में टीबी के फैलने के मामलों को रोकने में मदद मिल सकेगी.’
जानकारी दी गई है कि आईसीएमआर देश के 6 राज्यों के 18 स्थानों पर फेज 3 डबल ब्लाइंड प्लासीबो कंट्रोल ट्रायल कर रहा है. महाराष्ट्र में भी इसे 2 जगहों पर किया जा रहा है. जिन छह राज्यों में इन ट्रायल को किया जा रहा है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं.
आईसीएमआर जिन दो टीबी वैक्सीन का ट्रायल कर रहा है उनके नाम वीपीएम1002 और इम्यूवैक हैं. डॉ. कांबले का कहना है कि हमारी साइट पर आखिरी एनरोलमेंट 2024 में होगा. जब हम सभी चीजें पूरी कर लेंगे तब हम मरीजों का डाटा जारी करेंगे. उसके बाद विश्लेषण होगा और हमें इसका अंतिम रिजल्ट मिल जाएगा. उन्होंने यह भी बताया है कि इस ट्रायल में हिस्सा लेने वाले लोगों में 6 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं.