12 साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सामने आया बड़ा मास्टरप्लान

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने लंबे अरसे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण ऐसा निकट भविष्य में भी होना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दोनों टीमों के आमने-सामने होने की वकालत की है। राजा का कहना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में हर टीम को एक दूसरे खिलाफ खेलना चाहिए।

भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2021 के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना जून में न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत 2019 से हुई थी। भारत और पाकिस्तान ने चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में एक दूसरे के खिलाफ सीरीज नहीं खेली।

मौजूदा प्रारूप ठीक नहीं

राजा ने साथ ही कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का जो मौजूदा प्रारूप है वो ठीक नहीं हैं। उनका कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा स्पांसरशिप लाने के लिए हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए। राजा ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज से कहा, “मौजूदा प्रारूप एकतरफा और काफी लंबा है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न होने का कोई मतलब नहीं है। टीम समान नंबर के मैच नहीं खेलती और अंक प्रणाली भी अजीब है। इसमें तीन महीने की विंडो होनी चाहिए और हर किसी को एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए।”

डब्ल्यूटीसी के समय न हो क्रिकेट

राजा का मानना है कि स्पांसरशिप लाने के लिए जरूरी है कि जब भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हो तब किसी और तरह की क्रिकेट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ” अगर आप टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं और स्पांसर्स को अपनी तरफ खींचना चाहते हैं तो जरूरी है कि अगली बार जब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हो तो कोई और क्रिकेट नहीं होनी चाहिए। स्पांसरशिप तभी आएगी जब आप स्पांसर्स को उनका पैसा कहीं और लगाने का कोई और मौका नहीं देंगे।”

2007-08 में खेली थी आखिरी टेस्ट सीरीज

भारत और पाकिस्तान ने 2007-08 में एक दूसरे के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी। उस समय पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। तब से दोनों देश टेस्ट में एक-दूसरे के सामने नहीं आए हैं। आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट में यह दोनों हालांकि सीमित ओवरों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते हैं।

यह भी पढ़े: होली से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें नया भाव

क्या है डब्ल्यूटीसी का मौजूदा प्रारूप

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में टेस्ट रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमें हिस्सा लेती हैं। हर टीम छह सीरीज खेलती है जिसमें तीन अपने घर में और तीन अपने घर के बाहर। ऐसे में हर टीम दो टीमों के खिलाफ नहीं खेल पाती। इसी कारण भारत ने टेस्ट चैम्पियनशिप के इस संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button