बॉलीवुड हस्तियों पर आयकर विभाग का एक्शन, तापसी पन्नू के घर पर पड़ी रेड

बुधवार को आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने कई नामी सेलेब्स के घर पर छापा मारा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर पर रेड डाली है। बुधवार को आयकर विभाग की एक टीम ने दोनों की मुंबई स्थित प्रॉपर्टीज पर रेड की और फिलहाल वहां टीम जांच कर रही है।

बॉलीवुड हस्तियों पर आयकर विभाग का एक्शन

खबरें ऐसी भी हैं कि डायरेक्टर विकास बहल के घर पर भी छापा मारा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की ये रेड फैंटम फिल्म्स से संबंधित है और केस बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का है। यह रेड मुंबई के कई इलाकों में की गई है। इन सबके अलावा फिल्म प्रोड्यूसर मधु मनटेना के घर पर भी आयकर विभाग की एक टीम पहुंची है।

यह भी पढ़ें: आरक्षण घोषित होते ही नेताओं के गड़बड़ाए समीकरण, कारिंदों पर लगा रहे दांव

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चार कंपनियां मुंबई, पुणे समेत करीब 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि ये एक बड़ी कार्रवाई है और इसमें कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं। फैंटम फिल्म्स एक प्रोडक्शन डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2010 में चार लोगों ने मिलकर की थी। इनमें अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मनटेना और विकास बहल शामिल हैं। विकास पर मीटू के आरोप लगे और इस कारण बाकी पार्टनर्स ने विकास बहल को बाहर कर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...