मंगलवार को ऐसे करें हनुमान जी को सिंदूर अर्पित, मिल जाएगी सभी कर्ज से मुक्ति

श्री राम के परम प्रिय भक्त हनुमान जी की भक्ति में वो शक्ति है जिससे सारे कष्ट कट जाते है।संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करना और उनकी पूजा भी उतनी ही आसान है। पवनसुत हनुमान यानी बजरंग बली को सिंदूर खूब प्रिय है। मंगलवार को हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाने से भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाने से भक्तों के कई काम बनते हैं। आइए जानते हैं कैसे चढ़ाए हनुमान जी को सिंदूर:

किन-किन समस्याओं का होगा निवारण

मंगलवार को बजरंग बली को सिंदूर अर्पित करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन सिंदूर अर्पण करने से जहां बजरंग बली खुश होते हैं वहीं सिंदूर अर्पित करने वालों के ग्रह दोष भी दूर होते हैं। इसके अलावा ज्योतिष की मानें तो सिंदूर अर्पित करने से जीवन में किसी होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है वहीं, जिन जातकों पर कर्ज होता है उन्हें भी इससे मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर मरीज के लिए ये फूड्स हो सकते है हानिकारक, बढ़ सकता है खतरा

कैसे करें सिंदूर अर्पित

बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने से भक्तों की हर मनचाही मुराद पूरी होती है। ज्योतिष की मानें तो बजरंग बली की मूर्ति पर नारंगी रंग का ही सिंदूर चढ़ाया जाता है। सिंदूर को चढ़ाने से पहले पान के पत्ता ले लें और उसमें सिंदूर रखें और पान के पत्ते में रखकर ही हनुमान जी की प्रतिमा को अर्पित करें।