नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। हाल ही में कई सदस्यों ने सितंबर और अक्टूबर महीने की ईपीएफ पासबुक अपडेट न दिखने की शिकायत की थी, जिससे कर्मचारियों में चिंता बढ़ गई थी। अब ईपीएफओ ने इस समस्या पर स्थिति साफ करते हुए बताया है कि पासबुक अपडेट का काम जारी है और जल्द ही सभी एंट्रीज दिखाई देने लगेंगी।
EPFO के अनुसार, यह देरी इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रिटर्न (ECR) लेजर पोस्टिंग सिस्टम में किए गए तकनीकी बदलावों के कारण हुई है। सिस्टम अपग्रेड के चलते नई एंट्रीज को अपडेट होने में अतिरिक्त समय लग रहा है, लेकिन सदस्यों को घबराने की जरूरत नहीं है।
पासबुक लाइट की शुरुआत, अब बैलेंस देखना और आसान
इसी बीच ईपीएफओ ने सदस्यों की सुविधा के लिए ‘पासबुक लाइट’ नाम की नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिए कर्मचारी अपने पीएफ खाते का संक्षिप्त और स्पष्ट विवरण आसानी से देख सकते हैं। इसमें कुल बैलेंस, मासिक योगदान और निकासी से जुड़ी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होती है। पहले जहां पासबुक देखने के लिए अलग पोर्टल पर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा सीधे मेंबर पोर्टल पर मिल रही है।
पीएफ बैलेंस और पासबुक चेक करने के 5 आसान तरीके
1. EPFO मेंबर पोर्टल
यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन कर सदस्य अपने पीएफ खाते की पूरी जानकारी देख सकते हैं। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान, निकासी विवरण और कुल बैलेंस शामिल होता है।
2. पासबुक लाइट सुविधा
मेंबर पोर्टल पर लॉग इन कर ‘View’ सेक्शन में जाकर ‘Passbook Lite’ विकल्प चुनें। यहां से संबंधित मेंबर आईडी से पीएफ का संक्षिप्त विवरण देखा जा सकता है।
3. UMANG ऐप
UMANG मोबाइल ऐप के जरिए भी पीएफ बैलेंस और पासबुक देखी जा सकती है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
4. मिस्ड कॉल सर्विस
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के अधिकृत नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर एसएमएस के जरिए बैलेंस और अंतिम योगदान की जानकारी मिल जाती है। इसके लिए यूएएन का आधार, पैन और बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है।
5. SMS सेवा
निर्धारित फॉर्मेट में एसएमएस भेजकर भी पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह सुविधा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
फॉर्म-13 को लेकर भी बड़ी राहत
ईपीएफओ ने नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए फॉर्म-13 को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब सदस्य सीधे मेंबर पोर्टल से फॉर्म-13 और ट्रांसफर से जुड़े दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पीएफ ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करना आसान होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine