अमित शाह ने गुपकार गुट पर साधा निशाना, सोनिया गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ़्ती लगातार सूबे से हटाए गए अनुच्छेद 370 को लेकर आवाज बुलंद करती नजर आ रही है। उनके नेतृत्व में बने गुपकार गुट भी उनकी इसी आवाज से सुर मिला रही है। इसी गुपकार गुट को अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आड़े हाथों लिया है। दरअसल, उन्होंने गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से एक बड़ा सवाल पूछा है।

अमित शाह ने गुपकार गुट पर बोला हमला

अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल पूछते हुए कहा है कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं?

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि वे गुपकार गुट को कहना चाहते हैं कि ये लोग देश के मूड के साथ चलें, वर्ना खत्म हो जाएंगे। अमित शाह ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और गुपकार गुट के नेताओं और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर में दखल करें, गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है, क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है? उन्हें अपना रुख पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए।

अमित शाह ने अगले ट्वीट में कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू कश्मीर को फिर आतंक और कोलाहल वाले युग में वापस लेकर जाना चाहते हैं। वे दलितों और महिलाओं का अधिकारों को वापस लेना चाहते हैं, जिन्हें हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर सुनिश्चित किया है। यही वजह है कि हर जगह से उनको नकारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने ली करवट….फिर लग सकता है लॉकडाउन

गृह मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। देश के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ इस अपवित्र ‘ग्लोबल गठबंधन’ को ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग को देश के मूड के हिसाब से चलना होगा नहीं तो लोग उसे डूबा देंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button