कोरोना वायरस ने ली करवट….फिर लग सकता है लॉकडाउन

देश में भले ही कोरोना वायरस के मामले तेजी से घटते नजर आ रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बढ़ते कहर से निपटने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने शादी समारोह में दी गई छूट को वापस ले लिया है। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है।  

कोरोना वायरस की मार से दिल्ली ग्रसित

इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हमने शादी समारोह में 200 लोगों तक शामिल होने की इजाजत को वापस ले लिया है। अब सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है।

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है, लेकिन आईसीयू वाले बेड की कमी, जिसके लिए केंद्र सरकार ने मदद की है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत है कि लोग ध्यान रखें। कई लोग बिना मास्क घूम रहे हैं। मेरी अपील है कि कृपया मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

यह भी पढ़ें: बच गई दिल्ली, जैश-ए-मोहम्मद की बड़ी साजिश हुई नाकाम, निशाने पर थे कई VVIP

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है, जो महाराष्ट्र से ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर किस तरह बरपा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस महीने हर घंटे चार लोगों की मौत हो रही है। नवंबर में ही कोरोना से दिल्ली में अब तक 1100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।