बेटे आहान शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी।

अगर बॉर्डर में जिंदा रहता तो बॉर्डर 2 में जरूर होता’ : सुनील शेट्टी

मुंबई । अभिनेता सुनील शेट्टी ने 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ को अपने करियर की यादगार फिल्मों में से एक बताते हुए कहा कि अगर पहली फिल्म में उनके किरदार की मौत न हुई होती तो वह ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा जरूर बनते।

सोमवार शाम ‘जाते हुए लम्हों’ गाने के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत में सुनील शेट्टी ने यह बात कही। यह गीत फिल्म ‘बॉर्डर’ के लोकप्रिय गाने का रीमेक है, जिसे आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में शामिल किया गया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सुनील शेट्टी ने कहा कि ‘बॉर्डर’ उनके लिए हमेशा खास रहेगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें फिल्म में कैप्टन भैरों सिंह का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला था तो वह घबरा गए थे। उन्होंने कहा कि काल्पनिक किरदार निभाना आसान होता है, लेकिन वास्तविक घटनाओं और असली पात्रों को पर्दे पर उतारना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।

उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें अपने किरदार की शहादत वाला दृश्य मिला तो वह भावुक जरूर हुए, लेकिन गर्व भी महसूस किया। शेट्टी ने कहा, “देश के लिए मरने वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है। हालांकि कभी-कभी यह ख्याल भी आता है कि अगर मेरा किरदार जिंदा रहता, तो शायद ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आता। मुझे हमेशा वर्दी पहनने का शौक रहा है।”

फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। इसमें सुनील शेट्टी ने एक बहादुर भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इस मौके पर सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान को फिल्म में मौका देने के लिए निर्माताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दूसरी ही फिल्म में अहान को नौसेना अधिकारी जैसा बड़ा और जिम्मेदार किरदार निभाने का अवसर मिलना गर्व की बात है।वहीं अहान शेट्टी ने ‘बॉर्डर 2’ को अपने करियर की खास फिल्म बताते हुए अपने माता-पिता और सह-कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...