नई दिल्ली। अर्जुन अवार्डी गुरप्रीत सिंह संधू अगले महीने पहली बार ऑनलाइन गोलकीपिंग इंट्रोडक्टरी कोर्स में हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय पाठ्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। 200 आवेदकों में से तीस चयनित उम्मीदवार पाठ्यक्रम में भाग लेंगे।
गुरप्रीत ने एआईएफएफ की एक विज्ञप्ति में कहा, “मैं ऑनलाइन गोलकीपिंग कोचिंग सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। यह मेरा पहला कोचिंग प्रमाण पत्र होगा और मैं सम्मानित प्रशिक्षकों से सीखने के लिए उत्सुक हूं।”
इस कोर्स के बाद, ऑनलाइन स्काउटिंग कार्यशाला 12 से 16 अक्टूबर तक निर्धारित की गई। जिसके लिए पंजीकरण विंडो 4 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
ऑनलाइन गोलकीपिंग इंट्रोडक्टरी को एएफसी/एआईएफएफ सी-सर्टिफिकेट के साथ एएफसी गोलकीपिंग लेवल 1 कोर्स के लिए एक शर्त के रूप में माना जाता है। दिनेश नायर और गम्पे राइम प्रशिक्षक होंगे और उनकी सहायता रजत गुहा, रघुवीर खानोलकर और प्रद्युम्न रेड्डी करेंगे।