राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टीं (भाजपा) सांसद कौशल किशोर बेटे आयुष पर हुई फायरिंग के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। आयुष का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अंकिता के कहने पर साले आदर्श ने उन पर गोली चलाई थी। सांसद पुत्र ने खुद को निर्दोष बताते हुए आत्मसमपर्ण करने की बात कही है।
सांसद के बेटे ने पत्नी अंकिता पर लगाए आरोप
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आयुष द्वारा कहा गया है कि इस शादी को लेकर उसके परिजन खिलाफ थे, लेकिन परिवार के बिना रजमांदी से उसने अंकिता से शादी की थी। कुछ दिन बाद उसकी पत्नी का भेद खुलने लगा। आरोप यह भी है कि अंकिता ने एक और शादी की थी, अभी तक उससे उसका तलाक नहीं हुआ है। अंकिता ने उसे धमकी दी थी कि उसे और उसके परिवार को बर्बाद करके रहेगी।
यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: कोर्ट ने आरिज को बताया दोषी तो विपक्ष पर बरसे केंद्रीय मंत्री
मां बोली, बेटे को फंसाया गया
इस मामले में सांसद कौशल किशोर की पत्नी जयदेवी ने पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान कहा कि उसके बेटे को जबरन फंसाया गया है। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकाडाउन में अंकिता ने उनके बेटे को फंसाया है। आयुष सिर्फ 19 साल का है, जबकि अंकिता की उम्र करीब 25 साल की है। आरोप है कि वो जानती थी कि वो सांसद बेटा है, इसी वजह से उसे अपने जाल में फंसाया है। वह मीडिया में जाकर हमारे परिवार को बदनाम कर रही है।