लखनऊ। प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिकित्सालयों में कार्यरत आरोग्य मित्रों का मानदेय दोगुना कर दिया गया है। आरोग्य मित्रों को वर्तमान में यह मानदेय 5000 रूपये से बढ़ाकर 10000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार एवं मातृ शिशु कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने 16 अक्टूबर को मानदेय बढ़ोतरी का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आरोग्य मित्रों के मानदेय का भुगतान संबंधित चिकित्सालय द्वारा योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि से किया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान नहीं किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine