लखनऊ : 30 सितंबर फैजुल्लागंज के गौरभीठ रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण सड़क पर जलभराव बना रहता है।
लखनऊ। बुधवार को बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बीच सड़क पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर पुष्पांजलि अर्पित की व ढोल मजीरे की थाप पर रघुपति राघव राजा राम सड़क ठीक कर दो हे भगवान भजन गाया

बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय ने बताया कि हम लोग जिस सड़क पर खड़े होकर गांधीगिरी कर रहे हैं यह गौरभीठ रोड है साल भर के भीतर ही यह सड़क माननीय मुख्यमंत्री की निधि से लगभग 40 लाख रुपए के बजट से यह सड़क बनायी गई थी जिससे सम्बन्धित एक बोर्ड भी मौर्या काम्प्लेक्स के पास लगाया गया था बहरहाल अब वह बोर्ड भी गायब हो चुका है। आश्चर्य की बात है कि यह सड़क आज तक पूरी नहीं बनायी गई। जितनी बनायी गई है वह भी साल भर के भीतर ही गड्ढो में तब्दील हो जा रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चिंत ही यह सम्बंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से उपजा भ्रष्टाचार है। जिसे अब जनता कतयी बर्दाश्त नहीं करेगी। बाल महिला सेवा संगठन इसका मजबूती से विरोध करेगा। इस दौरान मुरली प्रसाद वर्मा रामविलास शर्मा तारा श्रीवास्तव अखिलेश अवस्थी संतोष तिवारी राधेश्याम सतीश शुक्ला विनय सिंह वीरेंद्र पांडे प्रेमचंद्र गुप्ता संदीप चौहान धनीराम चौहान रंगनाथ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					