जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए मुहीम छेड़ चुके सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए इन आतंकियों के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
मुठभेड़ के बाद भी जारी है तलाशी अभियान
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के शालगुल श्रीनगुफवारा के जंगल में हुई, बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। यह कामयाबी भारतीय सेना के सेना की तीन आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की संयुक्त टीम को मिली।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर योगी सरकार ने चली नायाब चाल, सुप्रीम कोर्ट से की बड़ी मांग
हालांकि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को क्षेत्र में और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। इसी आशंका के चलते फिलहाल तलाशी अभियान लगातार जारी है। आपको बता दें कि अनंतनाग जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।