लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद सोमवार को सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव के लिए मतदान की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। विजेता उम्मीदवारों में भाजपा के आठ, सपा व बसपा का एक-एक प्रत्याशी है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों ने पहले पढ़ी मंदिर में नमाज, फिर सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीरें
यह भी पढ़े: दिल्ली-आगरा राजमार्ग को जाम कर पुलिस पर किया पथराव, माहौल को खराब करने की थी मंशा
भाजपा के ये प्रत्याशी राज्यसभा पहुंचे
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी, बीएल वर्मा
इसी तरह समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम को विजेता घोषित किया गया है।