चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के मिशन गुजरात को लेकर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव मोड में आ चुके हैं। मंगलवार (26 जुलाई, 2022) को इस चीज की बानगी उनके सूबे में दौरे के साथ लुक (वेश-भूषा) में भी देखने को मिली। वह इस दौरान बीजेपी शासित राज्य में थे और पत्रकारों के बातचीत कर रहे थे। केजरीवाल के माथे पर पीले रंग का त्रिपुंड (चंदन का) था, जबकि गले में रुद्राक्ष की माला थी। ये दोनों ही चीजें भगवान शिव के भक्तों को बड़ी प्रिय होती हैं।
सोमनाथ मंदिर में मत्था टेकेंगे केजरीवाल
सावन के दूसरे सोमवार की शाम को गुजरात पहुंचे अरविन्द केजरीवाल इसे सूबे के अपने तीसरे दौरे में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे। वह गीर के सोमनाथ में भगवान सोमनाथ के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही राजकोट शहर में कारोबारियों के साथ संवाद साधेंगे। दरअसल, गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं। यही वजह है कि इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद उनका ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है। राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीट इसी क्षेत्र से हैं।
केजरीवाल फ्री बिजली देना का भी कर चुके हैं वादा
केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में नि:शुल्क बिजली के मामले पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी। बाद में उन्होंने वादा किया कि अगर ‘आप’ गुजरात में सत्ता में आई, तो प्रति माह 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी। आप ने पंजाब में भी यही वादा किया था, जहां पार्टी ने हाल में सरकार बनाई थी।
चुनाव से पहले गुजरात में बढ़ा AAP का जनाधार- दिल्ली CM
गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ‘आप’ स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है। केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस की तुलना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आधार काफी बढ़ा है।
यूपी के औरैया में संदिग्ध मरीज मिलने से हडकंप, दिल्ली एयरपोर्ट और केरल में जारी हुआ अलर्ट
जहरीली शराब त्रासदी पर भी बोले
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में जहरीली शराब की त्रासदी को लेकर कहा- जो मारे गए, हमारी उनके प्रति संवेदना है। हम घायलों के उन ठीक होने की कामना करते हैं। दरअसल, सूबे के बोटाद जिले के रोजिद गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें इलाज फिलहाल जारी है। बता दें कि राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है।