एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीपावली पटाखों की धमक सुनाई दिए बगैर बीत जाएगी। दरअसल, सूबे में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पटाखा व्यवसायियों को सचेत करते हुए आदेश दिया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली में के पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

केजरीवाल ने ट्वीट कर जारी किये आदेश
यह ऐलान करते हुए केजरीवाल ने क्रमबद्ध दो ट्वीट किये। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
अपने एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने पटाखा व्यवसायियों को आगाह करते हुए कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र पटेल के सीएम बनते ही मोदी के गढ़ में मचा तहलका, बीजेपी में सियासी तनातनी
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं जिसमें से एक पटाखों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। पिछले तीन साले से राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री, उपयोग और स्टोर पर प्रतिबंध है। इस वर्ष भी पटाखों के बैन को जारी रखा गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					