पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत की दास्तां अभी पूरी तरह से लिखी भी नहीं गई है कि सूबे में हिंसक घटनाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। इसका ताजा उदाहरण आरमबाग क्षेत्र से सामने आया है, जहां ममता बनर्जी को मिली जीत के साथ ही बीजेपी कार्यालय धूं-धू कर जल उठा। बताया जा रहा है कि यह आग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाई है।

ममता नें शुभेंदु को 1200 वोटों से दी मात
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरमबाग में बीजेपी कार्यालय में आग लग गई है, बीजेपी का आरोप है कि यह आग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाई है। हालांकि तृणमूल ने अपने ऊपर लग रहे इस आरोप को गलत बताया है और इस घटना में शामिल होने की बात को मना किया है।
बता दें कि चुनावी रुझान तृणमूल के पक्ष में आने के बाद से तृणमूल समर्थक जगह-जगह अपनी जीत के जश्न में हल्ला करते देखे गए। उन्होंने कोलकाता में स्थित भाजपा के कार्यालय के बाहर भी भारी मात्रा में इकट्ठा होकर ढोल बजाया।
यह भी पढ़ें: ममता ने लिख दी जीत की नई इबारत, हारते-हारते जीता बंगाल का सबसे वीआईपी किला
समाचार एजेंसी अनुसार, सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथियों ने भाजपा समर्थकों को खुली चुनौती देनी और ‘खेला होबे’ जैसी धमकी देनी भी शुरू कर दी है।