Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and state Finance Minister Suresh Khanna arrive to present the State Budget 2021-22 in the UP Legislative Assembly, in Lucknow, Monday, Feb. 22, 2021. (PTI Photo/Nand Kumar)(PTI02_22_2021_000021A)

वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना विधानसभा में पेश कर रहे हैं योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!

उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में बजट पेश कर रही है। व‍ित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना बजट पेश कर रहे हैं। यह योगी सरकार का छठवां और प्रदेश की भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। बजट के केंद्र में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र होगा जिसमें किये गए वादों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाकर सरकार वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पुख्ता जमीन तैयार करेगी। बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा पाठ किया। 

सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि उत्तरप्रदेश में राशन की नेशनल पोर्टिबिल्टी लागू है। देश मे विशाल खाद्यान्न वितरण अभियान जारी है। यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पिछले 5 वर्षों में पीएम आवास ने 42 लाख 50 हजार आवास दिए गए।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कविता पढ़ी, उन्‍होंने कहा-
वह पथ क्या , पथिक कुशलता क्या,
जिस पथ में बिखरे शूल न हों,
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या,
जब धाराएं प्रतिकूल न हो।

यूपी 112 के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये

यूपी 112 योजना के द्वितीय चरण के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

यूपी विशेष सुरक्षा बल के गठन के ल‍िए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

पांच जि‍लों में बनेंगे एटीएस सेन्टर

मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा

बीजेपी ने राहुल गांधी की उड़ाई खिल्ली, कोचिंग करने की दी सलाह

यूपी में 15 हजार सोलर पंप की स्‍थापना होगी

बजट पेश करते हुए व‍ित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया क‍ि यूपी में 15 हजार सोलर पंप की स्‍थापना होगी

दो करोड़ स्‍मार्ट फोन और टेबलेट के ल‍िए 1500 करोड़

व‍ित्‍त मंत्री ने बताया यूथ के ल‍िए दो करोड़ स्‍मार्ट फोन और टेबलेट के ल‍िए 1500 करोड़