उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार राज्य के इतिहास का सबसे बडा बजट पेश कर रही है. 6 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं. इस बार यूपी का बजट करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का है. पिछला बजट करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए का था. उत्तर प्रदेश के बजट से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ते रहिए-
बजट के बड़े ऐलान
कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना
मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर
14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट
वाराणसी और गोरखपुर में चलेगी मेट्रो
बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा
- 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
- माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी
- मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे
- यूपी का बजट 6.15 लाख करोड़ से अधिक
- यूपी को 5.90 लाख करोड़ आय का लक्ष्य
- कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई, योजना में गांव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार
- अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़
- कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट
- आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट
- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़
- बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी
- बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़
- स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़
- कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़
- बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़
- वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए 508 करोड़
- पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 7373 करोड़ का बजट
- कृषि क्षेत्र में 5.1 प्रतिशत विकास दर पाने का लक्ष्य
- गन्ना भुगतान के लिए 1 हजार करोड़ का बजट
- कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु के लिए 100 करोड़
- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे
- ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़
- मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़
- PWD की सड़कों के लिए 18500 करोड़ का बजट
- काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़
- बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ का बजट
- नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़
- वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 की गई
- बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट
- पुलिस के आवासीय भवनों के लिये 800 करोड़ रूपये, अनावासीय भवनों के लिये 800 करोड़ रूपये, नवसृजित जनपदों में पुलिस के आवासीय और अनावासीय भवनों हेतु 300 करोड़ रूपये तथा नवसृजित जनपदों में पुलिस लाईन के निर्माण के लिये भूमि क्रय हेतु 65 करोड़ 70 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
- मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा.
- महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- यूपी 112 योजना के द्वितीय चरण के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- जनपदीय थानों हेतु सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र / शस्त्र हेतु 250 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.
- विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और यूपी फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ का निर्माण कराया जा रहा है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पेश कर रहे हैं योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!