‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को लेकर फैंस ने पीएम मोदी से की अपील, जाहिर की ये इच्छा

दर्शकों की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) इस साल रिलीज होने वाली साउथ की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्मों में से एक है। यह फिल्म यश अभिनीत ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी केजीएफ 1 का दूसरा पार्ट है, जिसके बड़े पर देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। बीते दिनों ही मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। ये 16 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले लीड हीरो यश के फैंस ने पीएम मोदी को एक लैटर है, जिसमें उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि फिल्म की रिलीज के दिन नेशनल हॉलिडे की घोषणा करें।

ये लैटर सोशल मीडिया पर धडल्ले से वायरल हो रहा है। लैटर में लिखा है, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2′ 16/7/2021 शुक्रवार को रिलीज हो रही है। लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए हम आपसे नेशनल हॉलिडे घोषित करने का अनुरोध कर रहे हैं। हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करो। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह हमारी भावना है।’

यह भी पढ़ें: ‘लूप लपेटा’ से सामने आया तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक, शेयर की बिंदास पोस्ट

प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी लीड हीरोइन के किरदार में नजर आएंगी। एक्शन-एंटरटेनर में संजय दत्त यानी अधीरा और यश यानी रॉकी के बीच आमना-सामना होगा। रिलीज डेट की अनाउंसमेंट से पहले मेकर्स ने टीजर जारी किया था। इस टीजर को यूट्यूब पर 160 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही इतने व्यूज मिलने के बाद यह टीजर दुनियाभर में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला टीजर बन गया है।