नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार अपनी जांच को रफ्तार दे रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ईडी की टीम ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली और अन्य स्थानों पर कई स्थानों पर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में तलाशी की। बताया जा रहा है कि एजेंसी के अफसर नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में हैं और तलाशी अभियान को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले इस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी कई दौर की पूछताछ हो चुकी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद में की है। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब ईडी एक्शन में नजर आ रहा है।
एनआइए ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ा, अब दिल्ली बुलाया
जानकारी के मुताबिक अखबार के दफ्कर सहित लगभग दस ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिनों तक ईडी ने कई दौर की पूछताछ की थी, जिसमें लगभग 100 से ज्यादा सवाल पूछे थे। वहीं उससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी पांच दिनों तक लगातार पूछताछ की गई थी, जिसमें उनसे करीब 150 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे।