पार्लियामेंट मानसून सत्र 2023 के पहले दिन, मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे ने संसद की कार्यवाही में खलल डाल दिया जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करने के बाद लोकसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दिया गया। आइए जानते हैं इन सत्र में क्या क्या हुआ…
आपको बता दे, मणिपुर के सीएम को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी को सदन के अंदर पहले बयान देना चाहिए था, लेकिन वे इसे सदन के बाहर बोल दिये। विपक्ष के नेताओं ने सदन में हंगामा किया और महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष को हंगामा करने के लिए ताना दिया और कहा कि वे सिर्फ हंगामा ही करना चाहते हैं, हालांकि सत्ता पक्ष भी मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित की गई और विपक्ष की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है।
आपको बता दे, यह है वर्तमान के हालात हैं जो की पार्लियामेंट के मानसून सत्र के दूसरे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने मुद्दे पर खुलकर बोल रहे है। सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और जनता उनसे जल्द से जल्द मुद्दे का समाधान करने की उम्मीद कर रही है।