असम चुनाव: पहले चरण में मतदान के दौरान अमित शाह ने लोगों से की ख़ास अपील

असम की 47 विधानसभा (विस) सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। लगभग सभी इलाकों में मतदान प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। चुनाव आयोग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक लगभग 26।37 फीसद मतदान होने की जानकारी मिली है।

असम की जनता से बीजेपी दिग्गजों ने की ख़ास अपील

आपको बता दें कि असम विधानसभा चुनाव के पहले फेज में कुल 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर,और नागांव में ज्यादा से ज्यादा लोग पोलिंग बूथ की तरफ आ रहे हैं।

उधर, बीजेपी के कई दिग्गजों ने भी लोगों से बढचढ कर वोटिंग करने की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लोगों से अपील की है कि वे राज्य के विकास को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में वोट डालें। उन्होंने कहा कि आज असम में पहले चरण का मतदान है। मैं सभी भाइयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में पीएम मोदी ने किया मां काली के दर्शन, मत्था टेककर मांगी बड़ी मुराद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी असम के लोगों से रिकॉर्ड वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।