सनातन धर्म में नियमित रूप से भगवान की पूजा करने का विधि-विधान है. इस संसार का कोई ऐसा कण न हो, जिसमें भगवान न वास करत हो. इनकी पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहती है. हर हिंदू के घर में भगवान की पूजा करने के लिए पूजा स्थल होता है और ये स्थान सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. कई बार ऐसा होता है, कि हम पूजा स्थल पर नियमों का पालन तो जरूर करते हैं, लेकिन हमसे कोई न कोई अनजाने में गलती भी हो जाती है, जिसका हमे पता भी नहीं चलता है, तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि घर के मंदिर में क्या-क्या रखना शुभ माना जाता है और साथ ही हमें किन चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
पूजा स्थल पर रखें इन चीजों का ध्यान, वरना भूगतना पड़ सकता है नुकसान
1. पूजा स्थल सबसे शुद्ध और पवित्र माना जाता है, इसलिए पूजा स्थल पर कभी पूजा की सामग्री टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.
2. पूजा स्थल पर कभी भी बिना नहाए नहीं जाना चाहिए. साथ ही सुबह और शाम के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए, इसके अलावा घंटी और शंख जरूर बजाना चाहिए.
3. हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है, अगर आप कोई भी शुभ काम करने जाते हैं, तो भगवान गणेश का नाम जरूर लेते हैं. इसलिए पूजा स्थल पर हमेशा भगवान गणेश की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. ये सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.
4. पूजा स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा को मां लक्ष्मी की मूर्ति की बायीं ओर रखनी चाहिए.हमेशा बैठे हुए गणपति जी को ही घर ले आएं.
5. पूजा स्थल पर कभी भी कई दिनों के चढ़ाए हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मकता आती है.
6. पूजा स्थल पर अपनी कुल देवी या देवती की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. उनकी नियमित रूप से अराधना करनी चाहिए. इसके अलावा हनुमान जी की मूर्ति पूजा स्थल पर जरूर रखनी चाहिए. इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
7. अगर आप शिवलिंग पूजास्थल पर रखते हैं, स तो इस बात का ध्यान जरूर रखें, कि शिवलिंग का आकार ज्यादा बड़ी नहीं होना चाहिए.
8. घर पर बने पूजा स्थल पर मृत लोगों की तस्वीर नहीं रखना चाहिए.अपने पूर्वजों की फोटों दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.
9. शास्त्रों के अनुसार, देवी-देवताओं की मूर्तियों को घर में नहीं रखना चाहिए. शनीदेव, काली मां और भैरव बाबा की मूर्ति तो घर पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन जरूर करें ये 5 काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत
10. अगर आप घर में देवी-देवताओं की मूर्ति रखते हैं, तो आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.