बॉलीवुड में अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना चुकी दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस आये दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस की नींदे उड़ा दी है। दरअसल दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें एक्वा कलर की बिकिनी में देखा जा सकता है। तस्वीर में दिशा को एक पेड़ के पास खड़ी होकर पोज देते देखा जा सकता है। अपने इस पोस्ट को अभिनेत्री ने कोकोनट ट्री इमोजी का कैप्शन दिया है।

बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हाल में टाइगर श्रॉफ के गाने कैसानोवा पर बनाया डांस वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो को फैंस ने जमकर इंटरनेट पर शेयर किया है। वीडियो में दिशा पाटनी का स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो लगातार अदाकारा की तारीफ कर रहे हैं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दिशा ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ सलमान खान और रणदीप हुड्डा होंगे। प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म को सलमान खान ईद 2021 के मौके पर रिलीज करेंगे। सलमान खान ने बीते दिन ही ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया है कि वो राधे के साथ सीधे सिनेमाघरों में कदम रखेंगे। कई लोग मान रहे थे कि राधे ओटीटी पर रिलीज हो सकती है लेकिन भाईजान ने अपने पोस्ट से साफ कर दिया है कि वो दर्शकों के साथ सीधे सिनेमाघरों में ही मुलाकात करेंगे।
राधे के साथ-साथ दिशा अपनी अगली फिल्म ‘एक विलेन 2’ में निर्देशक मोहित सूरी के साथ दोबारा काम करने जा रही हैं। ये दोनों इससे पहले साल 2020 में आई फिल्म ‘मलंग’ में साथ आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत के जन्मदिन पर फिर हुई आंखें नम, इंडस्ट्री और दोस्तों ने कुछ यूं किया याद
दिशा को एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘केटीना’ में भी देखा जा सकेगा, जिसमें अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी शामिल हैं। दिशा पाटनी अपनी बोल्ड पिक्चर्स के साथ-साथ जबरदस्त फिल्मों से भी दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine