बॉलीवुड की फिल्म ‘शोले’ तो आपको याद ही होगी, और अगर आपको यह फिल्म याद है तो आपको इस फिल्म का मेन विलेन गब्बर सिंह भी याद होगा। इसी गब्बर सिंह को लेकर यूपी पुलिस ने एक सवाल पूछा है। दरअसल, यूपी पुलिस ने इस फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है। अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट में शेयर किये गए इस वीडियो के कैप्शन में पुलिस ने पूछा है कि आखिर गब्बर को किस बात की सजा मिली?
यूपी पुलिस ने शेयर किया फिल्म शोले का सीन
दरअसल, शोले फिल्म के एक सीन का वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस ने प्रदेशवासियों को एक सन्देश देने की कोशिश की है। देश में फैले कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हुए यूपी पुलिस ने एक क्रिएटिव तरीका अपनाया है।
पुलिस ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ‘शोले’ फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल किया। वीडियो क्लीप ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि गब्बर को मिली किस बात की सजा?
दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि विलेन गब्बर सिंह (अमजद खान) खुले में थूक रहा है। इसके बाद वह घोड़े पर सवार होकर भागता है। इस पर फिल्म के नायक बने ठाकुर (संजीव कुमार) गब्बर का गला दबाकर उसे पकड़ लेते हैं।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप चैट लीक मामला : मुश्किल में अर्नब गोस्वामी, बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार
वीडियो के आखिर में मैसेज लिखा है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। यह एक दंडनीय अपराध है। तो वहीं, यूपी पुलिस के इस वीडियो के आखिर में अपील की है, ‘सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्वारा ‘जान’ हित में जारी’।
बता दें कि यूपी पुलिस की इस अनोखी पहल को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक 9 हजार से ज्यादा लाइक और 2.5 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं।