इंदिरानगर, मुंशीपुलिया में जर्ज़र बिजली पोल बदलेंगे, तारों का जंजाल भी हटेगा

  • बरसात से पहले अरविंदो पार्क से तकरोही चौराहे तक बिजली केबल डालने के लिए खोदे गड्ढे भी भरे जायेंगे
  • पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए
  • विधायक ओपी श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

लखनऊ। इंदिरानगर, मुंशीपुलिया में जर्ज़र और टेढ़े हो चुके बिजली पोल बदले जायेंगे, तारों के जंजाल भी बरसात के मद्देनज़र सही किये जायेंगे। जर्जर पोल तीन दिनों में चिन्हित करके उसके बाद उनको बदलने की कारवाई शुरू क़ी जाएगी।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस तरह का आश्वासन पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव के आवास पर गुरुवार को बैठक में दिया। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने गुरुवार को विधानसभा में बिजली क़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम के साथ बैठक की।

इस दौरान इंदिरानगर और मुंशीपुलिया के अधिशासी अभियंता और उप खंड अधिकारी एचएएल मौजूद रहे। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सख़्ती से अरविंदो पार्क से तकरोही तक बिजली केबल डालने के लिए खोदे गए गड्ढे भरने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया इन्दिरा नगर समेत विधानसभा के कई क्षेत्रों में बिजली के जर्जर पोल हैं, तारों का जंजाल भी जगह-जगह दिखाई दे रहा है। विद्युत आपूर्ति का बार-बार बाधित होना बड़ी समस्या बना हुआ है।

आँधी-बारिश को लेकर पूर्वी विधानसभा में क्या तैयारी है इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरसात के समय रोड कटिंग करके सड़क को खुला छोड़ देना खतरे को न्यौता देना जैसा होता है। इसकी तत्काल रोकथाम के लिए भी उन्होंने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए।