जवाहर भवन में चारों गेटों पर सुरक्षा गार्डों के लिए बूथ बनाने की मांग

लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतीश कुमार पांडे की  अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरा भवन जवाहर भवन में आने जाने के लिए चार गेट बने हुए हैं, इनके गेटों पर कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं परंतु इन सुरक्षाकर्मियों के लिए इन चारों   गेटो पर बूथ नहीं बने हैं, जिससे गर्मी और बरसात के मौसम में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसकी लगातार शिकायतें हो रही हैं। महासंघ ने राज्य  संपत्ति अधिकारी से पत्र लिखकर मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा गार्डों के लिए  सुरक्षाकर्मियों के लिए बूथ बनाया जाए।  बैठक में अमित कुमार शुक्ला, बबलू, राजेश श्रीवास्तव ,सुबोध मौर्या, अभिनव त्रिपाठी, रीना देवी, अभय सिंह, विजय श्रीवास्तव, राम कुमार  धानुक, अमित खरे  आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...