Delhi NCR Fog Update: घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम; फ्लाइट-ट्रेन लेट, IGI एयरपोर्ट की एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उससे सटे पूरे NCR इलाके में आधी रात से घने कोहरे की चादर छाई हुई है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर पांच मीटर से भी कम रह गई है। सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है और ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई है। वाहन पार्किंग लाइट और फॉग लैंप जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन दोनों जिलों में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी बेहद जहरीली हो गई है। राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार और राजघाट जैसे इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, ऐसे में घर से निकलने से पहले मौसम और एयर क्वालिटी की जानकारी लेना जरूरी हो गया है।

कोहरे का सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भारी देरी देखी जा रही है। गोवा से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया, जबकि दिल्ली जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव के चलते कुछ फ्लाइट्स को आगे अहमदाबाद डायवर्ट किया जा रहा है।

रेल सेवाएं भी कोहरे से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कम विजिबिलिटी के कारण 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर से पहले अपने ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। वहीं, सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को फॉग लैंप का इस्तेमाल करने और वाहन की पार्किंग लाइट ऑन रखने की हिदायत दी गई है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि घने कोहरे के चलते फिलहाल CAT III परिस्थितियों में उड़ानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे फ्लाइट्स में देरी या कैंसिलेशन संभव है। एयरपोर्ट की ग्राउंड टीमें यात्रियों को सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार सहायता कर रही हैं और असुविधा के लिए खेद जताया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...