दिल्ली में पिछले 5 दिनों से कोरोना संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। एक दिन में 73536 सैंपल की जांच के बाद भी कोरोना संक्रमण दर में बड़ी कमी आई है। संक्रमण दर घटकर 3.68 प्रतिशत हो गई है। पहले ज्यादा सैंपल की जांच होने से संक्रमण दर और नए मामले दोनों में वृद्धि होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, जो सुखद संकेत है। एक दिन में कोरोना के 2706 ही नए मामले आए हैं। संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है। लेकिन कोविड-19 का प्रकोप जारी है और एक दिन में 69 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
कुल संक्रमितों की संख्या 5.92 लाख के पार पहुंच गई है। एक दिन में दिल्ली में 32023 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। राहत की बात है कि रिकवरी दर बढ़कर 94.20 प्रतिशत हो गई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4.16 फीसदी रह गई है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। हालांकि पहले की तुलना में इसमें कमी आई है।
दिल्ली में एक दिन में 4622 मरीज हुए ठीक
रविवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 4622 और मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 24693 रह गई है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है।
27 नवंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 38,181 थी। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में हर 100 लोगों की जांच में केवल 3.68 प्रतिशत ही कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 10 दिन के आंकड़े के अनुसार मृत्युदर बढ़कर 2.03 प्रतिशत पर आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 592250 लोग संक्रमित हुए और इनमें से 557914 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।दिल्ली में 15276 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 32023 लोगों की आरटीपीसीआर और 41513 लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट से जांच की गई है। अब तक दिल्ली में 6740712 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई।
अब तक कोरोना से 9643 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 9643 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस तरह मृत्यु दर बढ़कर1.63 फीसद हो गई है। नए कोरोना मरीजों के चलते हॉटस्पॉट जोन की संख्या बढ़कर 6173 हो गई है। एक दिन में 128 हॉटस्पॉट जोन बढ़ गए हैं। अभी कोविड अस्पतालों के 18814 बेड में से 12669 बेड खाली है।
यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम बढ़ सकता है उच्च रक्तचाप का खतरा, अपनाये ये घरेलू उपाये
कमजोर हो रही कोरोना की तीसरी लहर : केजरीवाल
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भारी कमी आने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि कोरोना की तीसरी लहर भी कमजोर होती जा रही है। कोरोना के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर गिरकर 3.65 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ दिल्ली इस युद्ध में विजयी हो रही है। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।