दिल्ली के उद्योग नगर के पीरा गढ़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां लोगों ने एक फैक्टरी से धुआं निकलता देखा। फैक्टरी में आग लगने से पूरे क्षेत्र में भागम भाग मच गया। आग लगने की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रभाग अधिकारी माधब चट्टोपाध्याय ने बताया, हमें सुबह करीब तड़के 4 बजे आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जब तक हम मौके पर पहुंचे तब तक पूरी इमारत में आग फैल चुकी थी। आग बुझाने के लिए लगभग 23 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इमारत के अंदर स्थिति बहुत भयानक हो गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine