देहरादून में बीते दिन मंगलवार को देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेंटीरियो मॉल के पास एक कंटेनर ने कार को मार दी। इस हादसे में सेना के कैप्टन की तुरंत मौत हो गई। वहीं, उनके साथ बैठे एयरफोर्स के अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मृत अधिकारी की पहचान श्रृजन पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। पांडे करीब साढ़े 3 साल पहले क्लेमेंटटाउन ड्यूटी में तैनात हुए थे। वहीं, घायल साथी सिद्धार्थ मेनन हैं। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine