कृषि कानूनों के बाद केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार अपने एक और बिल की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ गई है। दरअसल, संसद में जारी बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार द्वारा पेश किये गए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक-2021 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी आप सांसदों ने संसद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आप सांसदों ने जारी रखा प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, आप सांसदों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी संसद परिसर में अपना प्रदर्शन जारी रखा। आप सांसद दिल्ली सरकार की शक्तियां कथित रूप से कम करने का विरोध कर रहे हैं। सांसद संजय सिंह,एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की शक्तियां कम करने से जुड़े दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन के बिल का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। ‘आप’ के तीनों राज्यसभा सांसद नारे लिखे प्ले कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचे। संसद में प्रवेश से पहले गांधी प्रतिमा के नीचे खड़े होकर तीनों आप सांसदों ने नारेबाजी की। उनके हाथों में प्लेकार्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहारों की लाइनें लिखी हुई थीं।
यह भी पढ़ें: विपक्ष को रास न आया मोदी सरकार का एक और विधेयक, कांग्रेस नेता ने बोला हमला
सोमवार को दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन का बिल लोकसभा में पेश हुआ था। दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया। सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर कई ट्वीट किए थे। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बताया था। सिसोदिया ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine