गढ़चिरौली हत्या मामला, Kurkheda murder case, पत्नी ने पति की हत्या, Wife killed husband, Love affair murder, Crime news Hindi, Gadhchiroli crime news, Intercaste marriage dispute, Murder disguised as accident, Maharashtra crime news, Road accident murder case, Police investigation murder, Kurkheda latest news

Crime News: प्यार, पैसा और धोखे की खौफनाक कहानी, खून के निशानों ने खोल दी मर्डर की पूरी साजिश

नई दिल्ली: गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों और भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में इसे सड़क हादसा दिखाने की साजिश रची। हालांकि आरोपियों की चाल ज्यादा देर तक नहीं चली और पुलिस जांच में पूरा सच सामने आ गया।

यह घटना 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान दिनेश सूर्यभान डोंगरवार (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गढ़चिरौली जिले के घेवरधा गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में दिनेश की पत्नी रेखा डोंगरवार (28 वर्ष) और उसका प्रेमी विश्वा सांगोळे (25 वर्ष, निवासी भरनुली) आरोपी हैं।

इंटरकास्ट मैरिज और पैसों का विवाद बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश और रेखा की इंटरकास्ट मैरिज हुई थी। इस विवाह के तहत शासन की योजना से दंपती को करीब ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली थी। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि रेखा उस राशि का आधा हिस्सा मांग रही थी, लेकिन दिनेश पैसे देने से इनकार कर रहा था। इस विवाद की जानकारी रेखा ने अपने प्रेमी विश्वा को दी थी।

झगड़े के बाद रची गई हत्या की साजिश

30 दिसंबर की रात प्रेमी विश्वा घर पर मौजूद था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर दिनेश पर जानलेवा हमला किया। पहले चाकू से उसके गले पर वार किया गया और फिर टाइल्स के नुकीले टुकड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

सड़क हादसा दिखाने की कोशिश, खून ने खोली पोल

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने घर में फैले खून को पानी से साफ किया और शव को टू-व्हीलर पर रखकर कुरखेड़ा से सटे सती नदी क्षेत्र में ले गए। वहां शव को सड़क किनारे फेंक कर बाइक गिरा दी, ताकि मामला सड़क हादसे का लगे।
लेकिन घर से सती नदी तक रास्ते में जगह-जगह खून के निशान मिल गए, जिसने पुलिस को शक की ओर ले गया और पूरी साजिश बेनकाब हो गई।

पुलिस हिरासत में उगले राज

यह वारदात कुरखेड़ा के राणा प्रताप वार्ड में स्थित एक किराए के मकान में हुई, जहां दंपती रह रहा था। सूचना मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दोनों के खिलाफ धारा 103(1), 338(a) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच एसडीपीओ रविंद्र भोसले के मार्गदर्शन में थानेदार महेंद्र वाघ और उनकी टीम कर रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद कुरखेड़ा शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इसे रिश्तों और विश्वास को शर्मसार करने वाली घटना बता रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...