लंदन। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कम से कम 17 मई तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने बजट नहीं, जनता का मज़ाक उड़ाने वाला झूठ का पुलिंदा पेश किया

कोरोना महामारी : गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध: दरअसल ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एविएशन सेक्टर इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जिसके मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया गया है।
कोरोना महामारी : गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि घेरलू स्तर का यात्राएं 12 अप्रैल तक की जा सकेंगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्राएं फिलहाल 17 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी।
कोरोना महामारी : गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध: उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्राएं सुरक्षित तरीके से फिर से शुरू करने को लेकर सरकार की ग्लोबल ट्रैवल टास्कफोर्स 12 अप्रैल तक रिपोर्ट जारी करने की सिफारिश करेगी। इससे लोगों को गर्मियों के लिए अपनी योजना बनाने के लिए समय मिल जाएगा।
कोरोना महामारी : गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध:उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में पाये गये कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine