कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। कई दिनों से उनकी हालत गंभीर थी। पिछले 23 दिनों से वह वेंटीलेटर पर थे। पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। 22 अप्रैल को राजीव सातव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजीव सातव के निधन पर प्रधानमंत्री और तमाम कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद में मेरे मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं। वह काफी संभावनाओं से आने वाले नेता थे। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिय गांधी ने कहा कि राजीव सातवे कांग्रेस के एक उभरते सितारे थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। सोनिया गांधी ने राजीव सातवे की मां से फोन पर बात की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।”
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, “निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त ! जहाँ रहो, चमकते रहो !!!”
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, “जब मैं पहली बार दिल्ली आया था, तो IYC अध्यक्ष श्री राजीव सातव के नेतृत्व में मैं राष्ट्रीय सचिव बना। ऐसे कद के एक नेता के असामयिक निधन ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।”
कांग्रेस नेता KC वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस ने अपने अग्रणी योद्धा, CWC सदस्य, सांसद, सबसे होनहार युवा नेता और एक प्रिय मित्र, श्री राजीव सातव को आज खो दिया। अपूरणीय क्षति से मैं आहत हूं। पार्टी उनके अमिट समर्पण, जुड़ाव और अपार लोकप्रियता को हमेशा याद रखेगी। मेरी हार्दिक संवेदना!”
यह भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका पर लगाया इजरायल-फलस्तीन के खूनी संघर्ष का इल्जाम, UN से की बड़ी मांग
बीजेपी नेता ने कही ये बात
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता योगेश सागर ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस सांसद, युवा नेता श्री राजीव सातव का Covid-19 के कारण निधन बहुत दुखद और चौंकाने वाला है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
कांग्रेस के लिए झटका- चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लिखा, “यह जानकर गहरा दुख हुआ कि एक युवा और होनहार नेता, सांसद, राजीव सातव, ने आज कोविड के कारण दम तोड़ दिया। यह कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र के लिए एक भयानक झटका है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी सच्ची और हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।”