उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ है। पिछले पांच दिनों से इसके बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। चार अप्रैल को जहां एक दिन में रिकार्ड 114 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, वहीं सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 199 पॉजिटिव मरीजों के पाये जाने से स्वास्थ्य महकमा हकलान हो गया और जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
आकंड़े बता रहे हैं कि चार अप्रैल को गोरखपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22115 थी। पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा बढ़ता गया। पांच को 132 सक्रिय मरीजों के मिलने के साथ कुल मरीजों की संख्या 22247 पहुँच गया तो छः अप्रैल की 177 सक्रिय मरीजों के मिलने से यह आंकड़ा 22424 पहुंच गया। सात अप्रैल को 199 पॉजिटिव मरीज मिलने के क्रम ने जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दीं।
हालांकि, इन आंकड़ों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। चार अप्रैल को जहां ग्रामीण इलाकों में मिलने वाले मरीजों की संख्या 39 और शहरी क्षेत्र के मरीजों की संख्या 60 थी वह पांच अप्रैल को क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र में 50 और शहरी क्षेत्र में 79 देखने को मिली। छः अप्रैल को यह संख्या ग्रामीण 67-शहरी 97 और सात अप्रैल को ग्रामीण 94 व शहरी 96 रही है।
यह भी पढ़े: वित्त आयोग ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, आपदा प्रबंधन के लिए 14,246 करोड़ का फंड
इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय का कहना है कि 114 मरीज मिलने के बाद से ही जिले में सतर्कता काफी बढ़ी है। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने और आइसोलेशन किये गए मरीजों की संख्या 21213 हो चुकी है। इस बीच मे एक मरीज की मौत हुई है इसलिए यह आंकड़ा 369 हुई है। यह चिंता का विषय है कि एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है। चार अप्रैल तक जो संख्या 525 थी वह सात अप्रैल तक बढ़कर 942 के आंकड़े तक पहुंच गई है।