बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर छिड़ा विवाद अभी थमा नहीं था कि अब ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे आरोपों में घिर गए हैं। इस क्रम में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विज्ञापन पर ऐतराज़ जताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने की नसीहत भी दे डाली।

बता दें कि हाल में ही उनका कियारा आडवाणी के साथ आए एक प्राइवेट बैंक का विज्ञापन आया है। जिसका अब विरोध होने लगा है। इस विज्ञापन पर सामाजिक भावनाएं आहत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमिर खान ने एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर जिस तरह का संदेश दिया, वो आहत करने वाला है। वह धार्मिक आस्थाओं व रीति रिवाजों पर सीधा प्रहार है। मुझे इस संबंध में शिकायत भी मिली है। मेरा तो आमिर खान जी से यही कहना है कि वह जो भी फिल्में व विज्ञापन करें, उसमें भारतीय परंपराओं और संस्कारों का ध्यान रखें। कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो। लगातार तोड़मरोड़ कर अभिनय कर वह धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का प्रयास कर रहे हैं, जो सरासर गलत है।
यह भी पढ़ें: Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल? तो आप पर मंडरा रहा है खतरा! रिपोर्ट से हुआ चौकाने वाला खुलासा
क्या है ये विज्ञापन?
प्राइवेट बैंक के इस विज्ञापन में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है। दोनों शादी के बाद अपने घर जा रहे हैं। खास बात ये है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है। इसका कारण लड़की के पिता की बीमारी है। ससुर को बीमार देखने के बाद आमिर अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखने का फैसला करते हैं। दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है। घर में दुल्हन की तरह उनका वेलकम होता है। इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं। यहां वो कहते हैं- ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine