ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए। इसके कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कथित मारपीट को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस की तमिलनाडु के करूर से सांसद जोतिमणि ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस की महिला सांसद जोतिमणि का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े। सांसद जोतिमणि ने इसको लेकर अपने ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो को शेयर कर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की है।

‘यह किसी भी लोकतंत्र में अपमानजनक है…’
शशि थरूर ने ट्विटर पर कांग्रेस सांसद जोतिमणि का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। शशि थरूर ने ट्वीट किया, ””यह किसी भी लोकतंत्र में अपमानजनक और निंदनीय है। इस तरह से एक महिला प्रदर्शनकारी के साथ व्यवहार करना, भारत के हर शालीन शख्स की बेइज्जती है। लेकिन लोकसभा सांसद के साथ ऐसा करना, ये आपको और भी नीचे गिराता है। मैं दिल्ली पुलिस के आचरण की निंदा करता हूं और जवाबदेही की मांग करता हूं। स्पीकर ओर बिरला जी कृपया आप इस पर एक्शन लें।”
‘ये देखिए मेरा फटा कुर्ता और एक जूता…’
कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें अन्य महिला प्रदर्शनकारियों को बस में एक अपराधी की तरह ले गए। वीडियो में जोतिमणि कहती हैं कि ये देखिए मेरा फटा हुआ कुर्ता और मेरे पैर एक ही चप्पल है। कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने कहा, ”दिल्ली पुलिस ने कल हम पर बेरहमी से हमला किया। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरे जूते उतार दिए और मुझे एक अपराधी की तरह ले गए।”
मुलायम की बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- AK 47 से मारूंगा गोली
‘दिल्ली पुलिस ने पीने के लिए पानी भी नहीं दिया…’
कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने ये भी आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस उन्हें पानी देने से भी इनकार कर दिया था। जोतिमणि ने यह भी कहा था, ”बस में मेरे सहित 7-8 महिलाएं हैं। हम बार-बार पानी मांग रहे हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जब हम पानी बाहर से खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे विक्रेताओं से कह रहे हैं कि हमें पानी न दें।” जोतिमणि ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मामले संज्ञान लेने को कहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine