पंजाब में सत्ता खो चुकी कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. कांगेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और बलबीर सिद्धू आज रविवार को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले पंजाब के बड़े नेता सुनील जाखड़ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
5 राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, अखिलेश के खेमे से इसे दिया टिकट
चंडीगढ़ में बीजेपी नेता सुनील जाखड़ और मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और बलबीर सिद्धू दिखे हैं. वे कथित तौर पर आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine