जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पीएम मोदी के सामने कांग्रेस की तरफ से 5 मांगे रखी गई हैं। उन्होंने कहा, पहले तो मैं अपने साथियों का शुक्रिया करता हूं। कांग्रेस की तरफ से इस मीटिंग में 5 बड़ी मांगे रखी गई जिसमें राज्य का दर्जा देने की मांग भी शामिल थी।उन्होंने कहा, स्टेट हुड बहाल करने का इससे अच्छा समय नहीं है।
5 शर्तों के बारे में बताते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी के सामने जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाली की मांग की गई है। अभी शांति है। बोर्डर पर भी शांति है। पंचायत चुनाव हुए डीडीसी चुनाव भी हुए हैं। केंद्र सरकार रोजगार की गारंटी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, हमने बैठक में कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की बात भी बोली। केंद्र सरकार जल्द से जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाएं। बैठक में अधिकतर पार्टियों ने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बैठक में राजनीतिक कैदियों को छोड़ने की मांग भी की गई है।
यह भी पढ़ें: ‘मोदी महल’ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर किया तगड़ा वार, दो टूक में कर दी बोलती बंद
साढ़े तीन घंटे चली बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं ने शिरकत की थी। बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, एनएसए अजित डोभाल के अलावा कुछ अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।