‘मोदी महल’ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर किया तगड़ा वार, दो टूक में कर दी बोलती बंद

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू और नए संसद भवन के कामकाज का जायजा लिया। हरदीप सिंह पुरी ने इसकी तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस प्रोजेक्‍ट को पूरा होने के बाद यहां की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। साथ ही यहां आकर आइसक्रीम खाने का आनंद भी पहले से ज्यादा आएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि हमारे मजदूरों की मेहनत और लगन आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थापत्य विरासत को आकर दे रही है। आज मैंने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और संसद के नए स्थलों का दौरा किया। विद्वानों को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि शाम को यहां आइसक्रीम खाने का आनंद अब पहले से भी ज्यादा आएगा।

बता दें कि ‘विद्वानों’ का संबोधन इस प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों के लिए था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रोजेक्ट को देश के लिए बेहद जरूरी बताते हुए इसके खिलाफ दायर की गई याचिकाओं को खारिज कर दिया था। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 2024 है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लगा तगड़ा झटका, कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों ने छेड़ दी मुहीम

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट लुटियंस दिल्ली का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है। इसके तहत भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर एक नया और विशाल संसद भवन, एक केंद्रीय सचिवालय के अलावा कई इमारतें बनाई जानी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की तीन किलोमीटर के इलाके का नए सिरे से विकास होना है।