कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी का पहला कर्तव्य देश के नागरिकों को सुरक्षित रखना है, ऐसे में सभी को आयोग के इस फैसले का पालन करना चाहिए।
चुनाव आयोग के फैसले पर कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
गौरव गोगोई ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी और वो चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करते हैं। संकट की घड़ी में हर नागरिक और संगठन का कर्तव्य है कि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करन की दिशा में अपना योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब दो मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आयोग ने चुनाव परिणामों के बाद विजय जुलूस पर रोक लगाई है। वहीं, कुछ दिन पहले ही आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाया था।
यह भी पढ़ें: केंद्र से मदद लिए बिना ऑक्सीजन संकट से निपटने को तैयार केजरीवाल, बढ़ाया कदम
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को इसका पालन करने का निर्देश दिया है।