देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केदारधाम को लेकर झूठे आरोपों से दानदाताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है।प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जारी बयान में कहा कि बिना तथ्यों के सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए कांग्रेस को सोना दान करने वाले श्रद्धालु पर ही गड़बड़ी का आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
केदारनाथ चुनाव को लेकर उनके नेताओं में झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा भी चल रही है। आज प्रत्येक व्यक्ति इस सच्चाई से भिज्ञ है कि न तो बाबा केदार के धाम में स्वर्णमंडन को लेकर कोई गड़बड़ी हुई है और न ही कोई सनातनी ऐसा करने की हिम्मत कर सकता है। पर्यटन मंत्री और मंदिर समिति की ओर से पूर्व में ही इस पूरे प्रकरण को लेकर सभी जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं।
महेंद्र भट्ट ने सीधा आरोप लगाया कि थक हार कर उनके नेता अब दानदाताओं के मनोबल को तोड़ने की साजिश में जुट गए हैं। कांग्रेस नहीं चाहती है कि कोई भी श्रद्धालु बदरी-केदार समेत तमाम धामों के दर्शन करने आए और वहां होने वाले धर्मार्थ कार्यों में सहयोग करे। जनता को मुख्यमंत्री धामी पर पूरा विश्वास है, यही वजह है कि जनता लगातार कांग्रेस पार्टी को नकारती जा रही है।
मंदिर समिति की अमानत को खैरात की तरह बांटा गोदियाल
महेंद्र भट्ट ने गणेश गोदियाल को उनके कालखंड की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य ने वो दौर भी देखा जब बतौर अध्यक्ष उन्होंने मंदिर समिति की अमानत को खैरात की तरह बांटा। आपदा में केदार धाम के गर्भ गृह में जूते पहनकर आपदा ट्यूरिज्म करते देश ने उन्हें टीवी पर देखा।
अफसोस अब 23 किलो और 23000 ग्राम में अंतर बताकर, वे केदार बाबा की छवि और उनके भक्तों के विश्वास दोनों के साथ छल करने का काम कर रहे हैं। सच यह कि इन दिनों केदारनाथ उपचुनाव को लेकर, उनके नेताओं में बढ़ चढ़ झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। लेकिन केदार घाटी की जनता के साथ समस्त सनातन समाज उनके इस पाप को देख रहा है, जिसके लिए वह उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है।