उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को माल एवेन्यू स्थित कार्यालय पर बसपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद और चिकित्सक डॉ. रतनलाल गंगवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी का भविष्य उज्जवल है और वह शाहजहांपुर में कांग्रेस के हाथ के पंजे को शीर्ष पर ले जाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बरेली के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. रतनलाल गंगवार ने भी उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है। वह एक समाजसेवी है और भविष्य में कांग्रेस में सक्रिय रुप से कार्य करेंगे। फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पार्टी हित में कार्य करना है।
यह भी पढ़ें: कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले रहें सावधान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
पूर्व विधायक धीरेंद्र और डॉ. रतनलाल को सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से वार्ता में कांग्रेस के मजबूत होते हाथ को ही भविष्य बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत स्थिति में आने और छा जाने की बात को दोहराया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine