तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य में नागार्जुन सागर विधानसभा के उपचुनाव में केन्द्रीय बलों की निगरानी में मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग से मांग की है। साथ ही चुनाव क्षेत्र से बाहरी लोगों को निकालने और कोरोना नियमोंं का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी शिकायत की है।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री केसीआर पर लगाए गंभीर आरोप
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) अध्यक्ष व नलगोण्डा सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के खिलाफ चुनाव क्षेत्र में कोरोना नियमों का उल्लंंघन करने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने अपने चुनाव अभियान के तहत नागार्जुन सागर क्षेत्र में कोरोना नियमावली का उल्लंघन करते हुए आमसभा करने जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से वार्ता कर टीआरएस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र से गैर स्थानीय लोगों को तत्काल बाहर भेजने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि राज्य कांग्रेस ने चुनाव आयोग से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी में नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: आंबेडकर की जयंती पर ममता पर भड़के जेपी नड्डा, दलितों को लेकर दिया बड़ा सन्देश
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केसीआर के दबाव में अधिकारी चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीआरएस कार्यकर्ता क्षेत्र में अवैध रूप से लोगों के घरों तक शराब वितरण करने के भी नालगोंडा जिलाधीश से शिकायत दर्ज कराई है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।